Close

गोल्ड में आई चमक, सिल्वर के भी बढ़े दाम, जानिए ताजा कीमतें

ब्रिटेन और जापान की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी दर्ज की गई. इसके असर में घरेलू मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ गए. ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन ने नए कड़े प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए वहीं जापान ने टोक्यो और आसपास के इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दिया है.

सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड में 1.23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 50,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर 2.21 फीसदी यानी 1,504 रुपये चढ़ कर 69,627 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.डॉलर इंडेक्स कमजोर रहने की वजह से निवेशकों ने फायदा उठा कर गोल्ड में निवेश बढ़ाया. इससे गोल्ड में मांग बढ़ी और इसके दाम में तेजी दर्ज की गई.

दिल्ली मार्केट में शुक्रवार को गोल्ड 20 रुपये चढ़ कर 49,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर 404 रुपये चढ़ कर 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अहमदाबाद में सोमवार को गोल्ड स्पॉट 50,143 रुपये दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50829 रुपये प्रति दस ग्राम रही.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत आठ सप्ताह के ऊंचे स्तर यानी 1900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. वहीं गोल्ड फ्यूचर 1.1 फीसदी चढ़ कर 1916.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.08 फीसदी बढ़ कर 170.74 टन पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 2.4 फीसदी चढ़ कर 26.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top