Close

गोल्ड और सिल्वर में बढ़ी चमक, जानें आज क्या हैं इनकी कीमतें?

अमेरिका में जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को लेकर बनी अनिश्चिचतताओं की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई.ग्लोबल मार्केट की कीमतों का असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा और एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.08 फीसदी बढ़ कर 51,467 रुपये पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.50 फीसदी बढ़ कर 70,385 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड में 877 रुपये की बड़ी बढ़त दर्ज की गई और यह 50,619 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी में 2012 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 69,454 रुपये प्रति किलो पर बिकी.  वहीं अहमदाबाद के गोल्ड मार्केट में दस ग्राम सोने की स्पॉट कीमत रही 51012 रुपये. गोल्ड फ्यूचर 51410 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा.

ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड नीचे गिरा. यह आठवें सप्ताह की ऊंचाई से निचला स्तर था. दरअसल जॉर्जिया में सीनेट के चुनाव को लेकर अनिश्चिचतता से अनिश्चितता आई है. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मिलने वाली स्टिमुलस पर अनिश्चितता पैदा कर दी है.  इससे ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी घट कर 1,938.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी घट कर 1941.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग1.5 फीसदी बढ़ कर 11,87.95 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी घट कर 27.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top