Close

टू-व्हीलर्स की बिक्री ने फिर पकड़ी रफ्तार, आठ फीसदी तक हुई बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह चोट खाई अर्थव्यवस्था से वाहन उद्योग की हालत भी पतली कर दी है. कारों की बिक्री में लंबे समय तक ठहराव रहा. कॉमर्शियल वाहन भी ज्यादा नहीं बिके लेकिन टू-व्हीलर्स मार्केट बाजार कमोबेश गुलजार रहा. लेकिन पिछले साल दिसंबर में टू-व्हीलर्स कंपनियों की बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गई. देश की सात बड़ी टू-व्हीलर्स मेकर्स कंपनियों ने घरेलू बिक्री में शानदार बढ़त हासिल की. देश की इन कंपनियों का 98 फीसदी टू-व्हीलर्स बाजार पर कब्जा है. इन कंपनियों की औसतन बिक्री में 8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.

देश की की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स मेकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में दिसंबर में 3.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी ने 4,25,033 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल दिसंबर में 4,12,009 यूनिट बेची थी. कंपनी ने कहा है कि इस साल मार्केट का यह सेंटिमेंट बरकरार रहेगा. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की घरेलू बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 2,42,046 यूनिट बेची है, वहीं 2019 में इसी महीने में कंपनी ने 2,30,197 यूनिट बेची थी. तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने बिक्री में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने दिसंबर 2020 में 128642 यूनिट की बिक्री की है. साल 2019 में इसी दौरान कंपनी ने 1,24,125 यूनिट की बिक्री की थी.

टीवीएस मोटर कंपनी ने भी घरेलू बिक्री में इजाफा दर्ज किया है. कंपनी की बिक्री में 12.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. दिसंबर में कंपनी ने 1,76,912 यूनिट की बिक्री की है. साल 2019 में कंपनी ने इसी दौरान 1,57,244 यूनिटों की बिक्री की थी. इंडिया यामाहा मोटर ने दिसंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 33 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने इस दौरान 39,224 यूनिट बेची हैं. साल 2019 में कंपनी ने इसी महीने में 29,486 यूनिट की बिक्री की थी.

scroll to top