Close

अपने क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई का ऑप्शन चुनते समय इस बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

क्रेडिट कार्ड से किसी महंगी चीज की खरीददारी करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है. क्रेडिट कार्ड EMI स्कीम के तहत, 2,500 रुपये से ज्यादा की खरीदारी को एक तय अवधि के दौरान समान मासिक किस्तों में बदला जा सकता है.

इस स्कीम के जरिए आप एक ही बार में पूरी पेमेंट करने से बच सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आप नियमित रूप से EMI चुका सकते हैं तो आप यह ऑपशन चुन सकते हैं. लेकिन यह ऑप्शन चुनने के लिए क्रेडिट EMI से जुड़ी कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए.

क्रेडिट कार्ड की हासिल करें पूरी जानकारी

  • वैसे ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स पर EMI की सुविधा देते हैं लेकिन फिर भी इस बात की जानकारी ले लें कि आपके मौजूदा या अगर नया कार्ड ले रहे हैं तो उसमें यह सुविधा है या नहीं.
  • दरअसल, बैंको की क्रेडिट कार्ड ईएमआई को लेकर अलग-अलग नीतियां होती हैं. इसलिए आपके कार्ड पर किस-किस तरह के लाभ मिलते हैं और किस-किस तरह के चार्ज लगते हैं इसकी भी जानकारी होना चाहिए.

प्रोसेसिंग फीस पर मोलभाव

  • क्रेडिट कार्ड EMI का ऑप्शन चुनने पर बैंक आपसे एक वन-टाइम प्रोसेसिंग फीस लेता है.
  • प्रोसेसिंग फीस आपके टोटल परचेज अमाउंट का एक छोटा-सा प्रतिशत या आपके क्रेडिट कार्ड के आधार पर एक फिक्स्ड अमाउंट होती है.
  • अगर आपकी एक बढ़िया रीपेमेंट हिस्ट्री रही है और कई साल तक बैंक के वफादार ग्राहक रहे हैं तो आप बैंक से प्रोसेसिंग फीस पर मोलभाव कर सकते हैं.

टोटल क्रेडिट लिमिट हो जाती है कम

  • आप जितने रुपये की शॉपिंग को EMI में बदलना चाहते हैं उतनी रकम आपके क्रेडिट कार्ड से कम हो जाती है.
  • अगर आपने 50,000 की कोई चीज खरीदी है और आपकी टोटल क्रेडिट लिमिट 100000 रुपये है तो इसमें 50 हजार रुपये कम हो जाएंगे.
  • आप जैसे-जैसे ईएमआई चुकाते जाएंगे वैसे-वैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाएगी.

ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलती हैं कई सुविधाएं

  • क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने पर कई तरह के ऑफर और छूट मिलती है. यहां नो कॉस्ट ईएमआई, लोन चुकाने के लिए तरह-तरह के EMI कार्यकाल चुनने का मौका भी मिलता है.

समय पर करें फुल फेमेंट

  • समय पर अपनी EMI का फुल पेमेंट करना जरूरी है. ऐसा न करने पर पेनल्टी और एडिशनल इंटरेस्ट देना पड़ जाता है.

प्रीपमेंट फीस

  • कई बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के लिए एक प्रीपेमेंट फीस लेते हैं. आपको अपने बाकी प्रिंसिपल अमाउंट के भुगतान पर एक प्रीपेमेंट चार्ज देना पड़ता है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड EMI का लाभ उठाना चाहत हैं तो बैंक से प्रीपेमेंट चार्ज के बारे में पूछ लें. अगर प्रीपेमेंट चार्ज लिया जा रहा हो तो आप बैंक से इसे खत्म करने के लिए बात कर सकते हैं. बैंक ऐसा ऐसा तभी करते हैं जब आप बैंक के वफादार ग्राहक होते हैं और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री शानदार हो.

 

 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में कोरोना की रिकॉर्ड रफ्तार, पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस, अस्पतालों में गहराया संकट

One Comment
scroll to top