रायपुर। आंध्रा एसोसिएशन के चुनाव में जी. स्वामी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। राइजिंग सन पैनल के बैनर तले उतरे जी. स्वामी के अध्यक्ष चुने जाने के साथ पूरी कार्यकारिणी पर भी कब्ज़ा हो गया। रविवार को अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी ने पदभार संभाला। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे,तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ए. श्रीनिवास राव और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पदभार ग्रहण के बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक में तय किया गया कि रायपुर में तिरुपति दर्शन काउंटर फिर से प्रारंभ किया जायेगा। छह फ़रवरी को सामाजिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है।
आंध्रा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में टी. श्रीनिवास रेड्डी और पी. भास्कर पटनायक उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। के. एस. आचार्युलु सचिव बने हैं। वाइ. सी. राव तथा एम. श्रीनिवास राव को सह सचिव की जिम्मेदारी मिली है। के.मोहन नायडू को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। के. विजयकुमार,डी. अनंतराव,एल. रुबेश राव, पी. अमित नायडू, सी. सांई गोपाल, बी.वी. एस. राजकुमार एवं बी. रोहित कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- झारखण्ड में टोनही के संदेह पर दो महिलाओं को प्रताड़ना
One Comment
Comments are closed.