Close

नीलांचल झंडा दिखाकर सम्पत ने किया ‘निःशुल्क एम्बुलेंस’ का शुभारंभ 

बसना विधानसभा में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस का मिलेगा निःशुल्क लाभ 

बसना। कोविड 19 की तीसरी लहर  ‘ओमीक्रोन’ से बचाव हेतु स्वास्थ्य सेवा में सहयोग के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का निःशुल्क सेवा का शुभारंभ किया गया।

बसना के शहीद वीरनारायण सिंह चौक में श्री अग्रवाल ने बसना विधानसभा के समस्त सेक्टर प्रभारियों के साथ पूजा-अर्चना कर नीलांचल झंडा दिखाकर निःशुल्क एम्बुलेंस का आगाज किया गया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार रूप देते हुए बसना विधानसभा क्षेत्र मे 18 सेक्टर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.  क्षेत्र के अति गंभीर, दुर्घटनाग्रस्त एवं नीलांचल के पंजीकृत सदस्यों को  प्राथमिकता से निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।

बतादे की बसना विधानसभा में नीलांचल के 80 हजार सदस्य बन गए जिन्हें निःशुल्क एम्बुलेंस का सीधा लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा इमरजेंसी के समय क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए नीलांचल सहायता केंद्र के प्रभारी शीत गुप्ता 9893323348, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा 9685701009, 9343257225, कामेश बंजारा 7999740671, आकाश सिन्हा 8319947857 समेत प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी सह प्रभारियों का नम्बर जारी किया गया।

जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के समय में निशुल्क सेवाकार्य करना पुण्य का काम है। उक्त एम्बुलेंस मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने का कार्य करेगी। यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क होगी। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर सहित सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों से सुसज्जित होगी।

उक्त शुभारंभ में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, नव निर्वाचित पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा, कामेश बंजारा, उपेंद्र साव, सोनू छाबड़ा, चमरा स्वर्णकार, किरन पटेल, खोलबाहरा निराला, संतलाल नायक, प्रमोद प्रधान, कन्हैया प्रधान, विरेन्द्र प्रधान, सतीश प्रधान, उत्तर पटेल,  जतीन ठक्कर, आकाश सिन्हा,  विकास वाधवा, लोकनाथ साव,शोभित मांझी, पदुम साहू, टीकेश्वर सिदार, मोनिका मैथ्यू, तेजश्वरी पाण्डेय, हरजिंदर सिंह, रविलाल चौहान, शिशुपाल प्रधान, तुलाराम नायक, रामकुमार सोनी, देशराज दास, जीवन दास, सुकदेव वैष्णव, महेश सिंघी समेत नगरवासी उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़ें- असम से वन भैसें लाने के मुद्दे पर सरकारों और अफसरों से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नोटिस

One Comment
scroll to top