Close

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 61,000 के नीचे

शेयर बाजार (Stock Market) की चाल आज सुस्त नजर आ रही है और बाजार को मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के दिन उड़ान भरते नहीं देखा जा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हल्की कमजोरी के चलते लाल निशान में शुरुआत हो रही है.

कैसे खुला बाजार

आज बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ होने के बाद सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की कमजोरी देखी जा रही है. सेंसेक्स 421.81 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60,813.49 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी की शुरुआत 70 अंकों से ज्यादा गिरकर हुई है. ये 72 अंकों की गिरावट के साथ 18185 पर खुला है.

कैसा है निफ्टी का हाल

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में ही सिर्फ तेजी के साथ शुरुआत हुई है जबकि 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव यानी कल के ही लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में 273.55 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 38,196 पर ट्रेड चल रहा है.

बाजार के टॉप गेनर्स

शेयर बाजार के टॉप गेनर्स को देखें तो आईओसीएल 2.60 फीसदी ऊपर है और सिप्ला 1.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोल इंडिया 0.73 फीसदी और डीवीज लैब्स 0.65 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स

एचसीएल टेक में 2.15 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2 फीसदी और 1.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 1.85 फीसदी और यूपीएल 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें

आईटी सेक्टर में 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक में 0.56 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है. फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर भी गिरावट के लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में कैसा है बाजार

प्री-ओपनिंग मार्केट में बाजार की चाल देखें तो ये सुस्त ही नजर आ रही है. बाजार खुलने से पहले 9 बजकर 10 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 190.51 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 61,044.79 पर ट्रेड कर रहा था. NSE का निफ्टी 72.80 अंक की गिरावट के साथ 18185 पर ट्रेड कर रहा था.

 

 

यह भी पढ़ें- रोजाना के 28 रुपये के निवेश में चाहते हैं लाखों का फायदा? एलआईसी की यह पॉलिसी है बेहद फायदेमंद

One Comment
scroll to top