Close

नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में मारे गए गाजीपुर के 4 युवकों का शव लेने गए परिजन

गाजीपुर. रविवार को नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के परिजन शव लेने के लिए ग्राम प्रधान और दो स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हो गए हैं. शव मंगलवार को पोखरा से काठमांडू पहुंचेंगे.

इसके बाद उनकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. यदि भौतिक पहचान संभव नहीं हुई, तो डीएनए नमूना लिया जाएगा और परिवार के सदस्यों के साथ मिलान किया जाएगा. शवों की पहचान हो जाने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से भारत भेजा जाएगा. उनके बुधवार या गुरुवार को पहुंचने की उम्मीद है. इस बीच स्थानीय युवकों के निधन पर शोक जताने के लिए अलावलपुर चट्टी में दुकानें बंद रहीं.

स्थानीय निवासियों और कुछ नेताओं ने शवों को नेपाल से वापस लाने और पीड़ित परिवारों को वित्तीय और अन्य आवश्यक सहायता देने के लिए प्रशासन से मदद की मांग करते हुए एक जुलूस निकाला. अधिकारियों द्वारा शवों को वापस लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के बारे में आश्वासन देने के बाद उन्होंने अपना विरोध समाप्त कर दिया.

 

scroll to top