Close

राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र वाहिनी संघ के मनोनीत हुए मुक्ति नाथ पांडे

रायपुर। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडे सर्वसम्मति से विप्र वाहिनी संघ सर्वत्र ब्राह्मण समाज के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। उपस्थि भोजपुरी समाज के सर्वत्र ब्राह्मण सदस्यों ने मुक्तिनाथ पांडे के निवास स्थान पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर वा पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया साथ ही मंत्रोचार द्वारा समाज के हितों को लेकर और ब्राह्मण कुल की रक्षा और सम्मान पूरे प्रदेश में बनी रहे इसको लेकर देवताचार्य प. रंजीता मिश्रा और प.विनोद पांडे महाराज द्वारा किया गया। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सदस्यो ने दही चूड़ा तिलकुट का स्वादिष्ट आनंद लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष(वि.वा.संघ) मुक्तिनाथ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया संघ का मुख्य उद्देश्य सद्भावना की मिशाल की पेशकश होगी तथा मूल मंत्र यही है की हर वर्ग को अपने धर्म की रक्षा करने का पूर्ण और सर्वत्र अधिकार है ।विप्र वहानी संघ समाज में आने वाली पीढ़ी को एक सही दिशा और संस्कार से परिपूर्ण करेगी क्योंकि आज नई पीढ़ी का भटकाव का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से नशा है। जो समाज के लिए अच्छे दूरगामी संकेत नहीं है, इसको लेकर विप्र वाहनी संग समय समय पर हर माह एक सेमिनार आयोजित करेगी और हर मोहल्ले में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी। उपस्थित सदस्य कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शुक्ला,रवीश मिश्रा,उमाकांत मिश्रा,प्रमोद शुक्ला,अवधेश पांडे, शेष नाथ तिवारी,महेश्वर शुक्ल,पप्पू मिश्रा,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

scroll to top