नई दिल्ली : बैंकिंग धोखाधड़ी आजकल बहुत बढ़ गया है. ठग लोगों के बैंक अकाउंट को निशाना बना रहे हैं. कई लगों की शिकायत आई है कि उनका पूरा बैंक अकाउंट ही खाली कर दिया गया और उनको इस ठगी की भनक तक नहीं लगी. दरअसल बैंकिंग धोखाधड़ी कई तरह से हो सकती है. ऐसा ही एक तरीका आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर फोन नंबर का इस्तेमाल कर के भी हो सकता है.इसलिए याद रखें कि आपने बैंक खाता खुलवाते हुए जो नंबर दिया था अगर आप अब उस नंबर का इस्तेमाल नहीं करते तो तुरंत बदलवा लें. बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पैसे जमा होने और निकलने पर मैसेज भेजता है.
सबसे पहले बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें
इसके बाद पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें. यहां आपको स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड डालना है.
इसको सबमिट करने पर पुराना प्रोफाइल और नंबर दिखाई देगा. यहां मोबाइल नंबर बदल लें.