Close

प्रदेश में आज कोरोना के 594 संक्रमित मिले, 6 की मौत

रायपुर : प्रदेश में आज कोरोना के 594 नये मरीज पाये गये है। इसी के साथ अब कोरोना संक्रमितों को आकड़ा 2,94,949 पहुंच गया है। वहीं आज अस्पताल से डिस्चार्ज 83 लोगों को किया गया। टोटल अब डिस्चार्ज होने वालों का की संख्या 98887 हो गयी है। होम आईसोलेशन से आज 408 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ टोटल 186679 लोग होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किये गये है। वहीं आज कोरोना से कुल 6 लोगों की मौत हुई है।

आज मिले 594 कोरोना संक्रमितो में दुर्ग 61, राजनांदगांव 37, बालोद 14, बेमेतरा 5, कबीरधाम 2, रायपुर 126, रायपुर 126, धमतरी 33, बलौदाबाजार 13, महासमुंद 26, गरियाबंद 7, बिलासपुर 48, रायगढ़ 47, कोरबा 27 जांजगीर 39, मुंगेली 7, जीपीएम 39, सरगुजा 21, कोरिया 14, सूरजपुर 11, बलरामपुर 3, जशपुर 3, बस्तर 7, कोंडागांव 4, दंतेवाडा 4, सुकमा 3, कांकेर 8, नाराणपुर 0, बीजापुर 2 है।

scroll to top