मुम्बई : अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने से पहले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों के साथ बैचलर्स पार्टी का जश्न मनाया. खास जानकारी मिली है कि वरुण धवन अपने 5-6 खास दोस्तों के साथ 22 जनवरी यानि शुक्रवार की शाम को ही मुम्बई से अलीबाग पहुंच गये थे. यहां पहुंचने के बाद वरुण धवन ने यहां पर एक प्राइवेट बंगले में शाम को बैचलर्स पार्टी का आयोजन किया था.
यह जानकारी भी मिली है कि वरुण धवन की इस बैचलर्स पार्टी में फिल्म डायरेक्टर और वरुण के खास दोस्त शशांक खेतान भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि शशांक खेतान वरुण धवन के साथ ‘ब्रदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
एक विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वरुण ने अपने इन खास दोस्तों के साथ रातभर बैचलर्स पार्टी का जश्न मनाया और शादी से पहले का उनका ये आखिरी जश्न सुबह देर तक चला.
उल्लेखनीय है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित और एक एकड़ में फैले ‘द मैन्शन हाउस’ लक्जरी रिसॉर्ट में होगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में महज 40 मेहमान ही शामिल होंगे.
याद दिला दें कि हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म ‘जुग जुग जिओ’ की शूटिंग के दौरान वरुण धवन भी कोविड-19 का शिकार हो गये थे. ऐसे में वरुण और नताशा दोनों ही इस बात को लेकर सतर्क हैं कि इस शादी में शामिल होनेवाले तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए, खासकर इसलिए भी क्योंकि दोनों परिवारों के कई बुजुर्ग लोग भी इस शादी में मौजूद होंगे.
गौरतलब है कि शादी में शामिल होनेवाले तमाम लोगों के कोरोना टेस्ट के अलावा मुम्बई से आये 23 बाउंसर्स यानि निजी सुरक्षाकर्मी, अलीबाग में किराये पर लिये सभी ड्राइवरों और सभी निजी ड्राइवरों का भी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी सेवाएं लीं जा रहीं हैं.
मुम्बई के बांद्रा इलाके में स्थित एक बंगले में निजी डॉक्टरों की सेवाएं लेकर शादी में शामिल होनेवाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है.