Close

अदरक वाली चाय जीने नहीं देगी, स्वास्थ्य पर पड़ेगा गंभीर प्रभाव

Health Tips : सर्दियों में चाय पीना किसे पसंद नहीं होता. लोगों को खासकर अदरक वाली चाय काफी पसंद आती है. अदरक वैसे तो हमारे लिए बहुत लाभदायक होती है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. लेकिन अदरक की चाय का बहुत अधिक सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

अदरक की चाय का अधिक सेवन आपकी नींद में बाधा बन सकती है. अदरक की चाय को सोने से पहले पीने से बचना चाहिए.

अदरक की चाय का अत्याधिक सेवन डायरिया के खतरे को बढ़ा सकता है. अदरक खाने को तेजी से पचाने का काम करता है, जिसके कारण बैचानी की समस्या हो सकती है.

अदरक की चाय उन लोगों के लिए लाभदायक मानी जाती है जिनका ब्लड प्रेशर हाई होता है. लेकिन जिन लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य है, या कम है उनके लिए अदरक चाय नुकसानदायक हो सकती है. इसके सेवन से उनको चक्कर और कमजोरी की शिकायत हो सकती है.

अदरक की चाय का अधिक पीने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. अदरक में जिंजरोल नामक तत्व पाया जाता है. जिंजरोल बालों को बढ़ने से रोक सकता है.

अदरक की चाय का अधिक पीने से जलन की समस्या हो सकती है. अदरक में पाया जानेवाला जिंजरोल पेट में ज्यादा एसिड पैदा कर सकता है. जो जलन का कारण बन सकता है

scroll to top