Close

पीएम मोदी की मौजूदगी में मंच पर नाराज हुईं सीएम ममता, भाषण देने से किया इनकार, जानें वजह

कोलकाता: नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद थे. सीएम ममता ने भाषण देने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया. सीएम ममता ने कहा कि कार्यक्रम में बुलाकर उनका अपमान किया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है, किसी पार्टी का नहीं है. किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना. विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी.”

दरअसल, कहा जा रहा है कि जब मंच पर ममता बनर्जी को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो वहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगे.

scroll to top