Close

पाकिस्तान में आई रोशनी, 24 घंटे बाद शुरू हुई बिजली सप्लाई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार सुबह से ही पूरे पाकिस्तान में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी. जिसके बाद देश भर में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. आखिरकार मंगलवार दोपहर को पाकिस्तान ने बिजली बहाल कर ली है. पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि देशभर में बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है.

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री ने आज यानी मंगलवार को नेटवर्क में निवेश की कमी को सबसे खराब बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अधिकांश राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे की तरह, बिजली नेटवर्क को अपग्रेड करने की सख्त जरूरत है. लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी समस्या फंड की है. अभी पाकिस्तान के पास निवेश के लिए फंड की भारी कमी है.

scroll to top