Close

मंत्री डहरिया को आया गुस्सा तो हुआ बवाल

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया हाल ही में आरंग गए हुए थे। यहां कार्यक्रम के बाद जब लौटने लगे तो कुछ युवकों ने उन्हें भला-बुरा कह दिया। डहरिया समर्थकों ने बवाल कर दिया। मंत्री अपनी गाड़ी की तरफ लौट रहे थे तो कुछ युवकों को उनके खिलाफ बुदबुदाते हुए सुन लिया। पलटे और कहा- कौन है रे…, एक युवक कुछ बड़बड़ाते हुए मंत्री की तरफ बढ़ा, फौरन मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने उस युवक को खदेड़ा। इसके बाद मंत्री भी उसके साथ आए लोगों को धक्का देते आगे बढ़े। ये घटना एक मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियों चर्चा में है।

वीडियो को इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम रीवा में भूमि पूजन में नगरीय प्रसासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया व उनके सुरक्षाकर्मी द्वारा बेकसूर आम जनता पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया, और उन पर जमकर लात घुसे चलाए गए। इस दौरान आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव देवनाथ साहू, व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, ग्राम रीवा सरपंच व अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा चन्द्रप्रकाश साहू तमाशबीन बनकर देख रहे थे।

चश्मदीद ने कहा-शराबियों ने हंगामा किया

इस पूरे मामले में जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने सफाई पेश की है। साहू खुद उस वक्त वहां मौजूद थे। पूरा कांड अपनी आंखों से देखा। साहू का दावा है कि रीवा गांव में जरौद मार्ग निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम था। इसी में मंत्री शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने शराब पीकर कार्यक्रम मे जान बूझकर हंगामा किया था।

माहौल बिगाड़ने की कोशिश

साहू समाज के नेता देवनाथ साहू ने आगे बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को वीआईपी ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा रोका गया। मुझे व साहू समाज को अपमानित करने के लिए झूठी कहानी के साथ इस घटना का वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। आरंग जैसे शांतप्रिय क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नाकाम कोशिश हो रही है। धर्म व जातिवाद का उन्माद फैलाकर कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बेटे की शादी में शाही इंतजाम

One Comment
scroll to top