Close

आर्थिक राशिफल : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, सोच समझ करें धन का निवेश, जानें राशिफल

आर्थिक राशिफल : पंचांग के अनुसार आज 25 जनवरी सोमवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. चंद्रमा आज वृषभ राशि में रहेगा. आज एक प्रमुख राशि परिवर्तन हो रहा है. बुध ग्रह मकर राशि से आज कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.

मेष राशि –मेष राशि वालों आज के दिन संभल कर निवेश करना होगा. आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. बाजार की चाल को समझें, जल्दबाली में निर्णय लेने से हानि उठानी पड़ सकती है.

वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातकों को आज तनाव से दूर रहना होगा. धन प्राप्त करने के कई अवसर आज आपके हाथ आने वालें. धैर्य बनाकर रखें. कर्ज न लें.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों को आज लाभ और हानि दोनों के योग बने हुए है. आज धातु संबंधी कार्य से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज भविष्य को देखते हुए निवेश करें लाभ होगा.

कर्क राशि – कर्क राशि वाले आज लोगों के सहयोग से धन प्राप्त करेंगे. इसलिए आज मित्रों और जानकारों की सलाह को अनदेखा न करें. तरल पदार्थों से जुड़ी चीजों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सिंह राशि – सिंह राशि वाले आज लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सभी चीजों का अच्छे ढंग से पहले विश्लेषण कर लें. आज भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.

कन्या राशि – कन्या राशि के जातकों को धन के मामले में आज एक योजना बनानी होगी. योजना बनाकर कार्य करने से आज लाभ ले सकते हैं. आज कृषि आधारित चीजों में निवेश कर सकते हैं.

तुला राशि – तुला राशि वालों को आज अचानक लाभ प्राप्त होने का योग बन रहा है. आज उत्साह से नहीं गंभीरता से कार्य करें. आज सभी चीजों को जानने के बाद ही कोई कदम उठाएं.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातक आज गलत ढ़ग से धन कमाने की कोशिश कतई न करें. आज लाभ के साथ साथ हानि का भी योग बना हुआ है. आज अपने संपर्कों का लाभ उठाएं.

धनु राशि – धनु राशि वालों को आज गणना आधारित चीजों से लाभ हो सकता है. जल्दीबाजी से बचें. कर्ज लेने और देने की स्थिति आए तो इससे बचने का प्रयास करें.

मकर राशि – मकर राशि से बुध निकल कर कुंभ राशि में जा रहे हैं. बुध का राशि परिवर्तन लाभ दे सकता है. आज अपने प्रभाव का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करें.

कुंभ राशि – कुंभ राशि में आज ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आ रहे हैं. गणेश जी का नाम लेकर बुध ग्रह का स्वागत करें. बुध को व्यापार का कारक भी माना गया है. लाभ की स्थिति बनी हुई है.

मीन राशि –  मीन राशि वालों को आज पुराने अनुभवों का लाभ उठाना होगा. आज धन के मामले में रणनीति बनानी होगी. धन का व्यय भी हो सकता है. धैर्य बनाएं रखें. धातु से जुड़ी चीजों से फायदा हो सकता है.

scroll to top