Close

गणतंत्र दिवस पर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

० देश की रक्षा एवं गणतंत्र की सुरक्षा का वाहक है वर्दी जिसका सम्मान करना है हमारा राष्ट्र धर्म-श्यामा साहू
धमतरी। देश संविधान के पालन कराने के लिए रखवाले की भूमिका समाज में निर्वहन करने वाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्रीमती श्यामा साहू की पहल पर समारोह पूर्वक सम्मान गौरव पथ में किया गया .जहां पर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष होरी लाल साहू ने कहा कि आज भी हम देश की रक्षा हेतु हर पल तैयार रहते हैं हम सौभाग्यशाली है कि हमें वर्दी धारण करके कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ और उसे सतत समाज के सहयोग से आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य भी है.

ऐसे संवेदनशील अवसर पर समाज के कार्यों को दिशा देने के लिए हमें प्रोत्साहन भी मिलता है जिसके लिए श्यामा साहू जी बधाई के पात्र हैं वही पेंशनर संघ के अनिल सोलंकी ने सामाजिक बुराइयों को त्यागने के लिए गणतंत्र जैसे राष्ट्रीय पर्व को शपथ लेने का एक सशक्त माध्यम बनाने का आह्वान किया .उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पार्षद श्रीमती श्यामा साहू ने कहा कि यदि आज गणतंत्र चिरस्थाई है.

तो वह सिर्फ वर्दी के कारण है देश पर जब-जब विपत्ति आई तो हमारे सेना के जवानों ने रक्षक की भूमिका में हर चुनौती को स्वीकार किया वही देश के अंदर पुलिस गणतंत्र की सुरक्षा प्रहरी के रूप में हम सबके आस्था और श्रद्धा के केंद्र बिंदु हैं उपस्थित जनों को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा तथा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा निर्मलकर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन कुलेश सोनी ने किया उक्त अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से शत्रुघ्न पांडे, दुल्लू राम साहू, भक्तु राम साहू ,सुरेश थाने कर, चिरौंजी लाल साहू गोपाल साहू, बलिराम सिन्हा सुखचंद साहू, डीएस सिन्हा सहित श्रवण साहू, मुकेश ठाकुर भुनेश्वर ठाकुर कुमारी राजपूत मालती सरोज देवांगन कन्हैया रजक नोहर रजक असलम खान उजाला गुप्ता संजू साहू कृष्णा यादव अम्मू खान का यादव सोमनाथ साहू अविनाश पटेल सरवन साहू भाजन देवांगन उपस्थित रहे

scroll to top