Close

शेयर बाजार में भारी गिरावट, खुलते ही सेंसेक्स 994 अंक टूटकर 57,000 के नीचे फिसला

शेयर बाजार (Sensex) में कल के अवकाश के बाद आज बाजार निचले स्तरों पर ही कारोबार करता देखा जा रहा है. बाजार में आज सेंसेक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) गिरावट के दायरे में बने हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार में फिर भारी गिरावट के दौर में बीएसई सेंसेक्स 57,000 के नीचे आ गया है. बाजार लगातार गिर रहा है और 25 जनवरी को भी गिरावट के बाद संभला था. हालांकि आज फिर गिरावट के लाल निशान में ही है. पिछले सोमवार से लेकर अभी तक करीब 4000 अंक गिरावट देखी जा चुकी है.

कैसे खुला बाजार

सेंसेक्स में ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 994.07 अंक यानी 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 56,864 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी फिर से 17,000 के नीचे फिसल गया है. आज निफ्टी खुला तो 17,062 पर था लेकिन ओपनिंग के तुरंत बाद 309 अंकों की गिरावट के बाद 16,968 पर कारोबार करता देखा गया.

बैंक निफ्टी में आज भारी कमजोरी

बैंक निफ्टी में आज 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 37154 अंकों पर कारोबार देखा जा रहा है. 37,000 का लेवल टूटते ही इसमें निचले दायरे का ट्रेंड बन जाएगा. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं और एचडीएफसी बैंक इसमें ज्यादा पिछड़ता हुआ देखा जा रहा है.

निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स 

आज निफ्टी के 50 में से 48 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और सिर्फ 2 शेयर ही तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले शेयर्स में केवल ओएनजीसी और मारुति के शेयर्स हैं.

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स

आज के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टाइटन में 3.80 फीसदी और टाटा स्टील में 2.99 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व 2.90 फीसदी कमजोर होकर कारोबार कर रहा है. विप्रो और डॉ रेड्डीज लैब्स में 2.88 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

प्रीओपन में बाजार का हाल

आज प्री-ओपन में ही बाजार 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 541.45 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,316 पर आ चुका था.
निफ्टी में 17062 के लेवल पर कारोबार चल रहा था.

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: वृषभ, कन्या और मकर राशि वाले न करें ये काम, जानें अपना राशिफल

One Comment
scroll to top