Close

24 घंटे में कोरोना के 5.88 लाख से ज्यादा केस आए, अब तक करीब 22 लाख लोगों की गई जान

corona

विश्व के कई देशों में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. कोरोना को मात देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी इजाफा हो रहा है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है.

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 88 हज़ार 750 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 19 लाख 98 हज़ार 979 हो गई है और अबतक 21 लाख 98 हजार 980 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते 24 घंटों में 16 हजार 035 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 56 हज़ार 873 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 63 लाख 32 हज़ार 906 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 3734 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद अमेरिका में कोरोना से अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हज़ार 635 हो गई है.

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 60 हज़ार 301 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और कोरोना से 1439 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 15 हज़ार 316 हो गई है.

वहीं, रूस में पिछले 24 घंटे में 71 हज़ार 651 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 575 लोगों की मौत हुई है. रूस में अब कुल मामलों की संख्या 37लाख 92 हजार 810 हो गई है.

scroll to top