Close

जन घोषणा पत्र में किए वादे तो पूरे हुए नहीं है जनता के आक्रोश को दबाने मुख्यमंत्री ने शिगूफा छोड़ा- नारायण चंदेल

रायपुर । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में किए वादे तो पूरे किए नहीं है अब जनता के आक्रोश को दबाने मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न घोषणाओं का शिगूफा छोड़ा है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी आपके जनघोषणा पत्र में किए वादे पूरे होने की जनता बांट जोह रही थी। परंतु भूपेश सरकार ने 4 वर्ष में वादे पूरे नहीं किए। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टी एस सिंह देव जी चुनाव ना लड़ने की घोषणा करते घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी विधानसभा में आपने पिछले वर्ष जो घोषणाएं की थी उसमें से अधिकतर योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति अब तक प्राप्त नहीं कर पाए हैं।उन्होंने कहा भेंट मुलाकात के दौरान जनता के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री जी जगह-जगह घोषणाएं करके आए हैं। उन घोषणाओं के लिए पैसा कहां से आएगा और मार्च के बाद 5 महीने में आप अपने किए घोषणाओं में से कितना पूर्ण कर पाएंगे इसमें संदेह है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहले ही 63000 करोड़ों के कर्ज से कराह रहा है कहीं यह घोषणा भी नए कर्ज लेने की भूमिका तो नहीं है।

scroll to top