Close

पेपरलेस बजट पेश करने के लिए सीएम योगी ने जताया वित्त मंत्री का आभार, कही ये बात

लखनऊ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं. इस बार का बजट कई मायनों में खास है. इस बार का आम बजट पूरी तरह कागज रहित यानी पेपरलेस है. वित्त मंत्री टैबलेट से बजट पेश कर रही हैं. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब पूरा बजट डिजिटल तरीके से पेश किया जा रहा है. इस बार बजट के लिए किसी तरह की प्रिंटिंग नहीं की गई है.

दरअसल, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए बजट की छपाई ना कराने का फैसला किया था. वित्त मंत्री जब आज वित्त मंत्रालय से निकलीं तो उनके हाथ में लाल रंग के कवर में टैब था. लाल रंग के इस कवर पर राष्ट्रीय चिन्ह भी लगा था.

वहीं, भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी का टेक्नोलॉजी के महत्व पर ध्यान के कारण भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के प्रस्तुतीकरण के लिए माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हृदय से अभिनंदन.”

इसके अलावा योगी ने एक और ट्वीट में कहा कि देश की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति वाला बजट आ रहा है.

scroll to top