Close

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस के संगठन में गुटबाजी थमने का नाम ही नही ले रहा है जहां लगभग 10 दिन पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा ब्लॉक अध्यक्षों के काम काजो से असंतुष्टि जाहिर करते हुए गौरेला पेंड्रा ब्लॉक में नए ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी थी. जिसके बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिना अनमोदन के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति को संगठन के अनुशासन के खिलाफ बतलाते हुए जिला अध्यक्ष से 7 दिवस के अंदर लिखित में जवाब मांगा है।जीपीएम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी।

दरअसल इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी चरम पर है पिछले दिनों जहां दो ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों के कामकाज से असंतुश्ट होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बैठक बुलायी थी जिसमें बूथ स्तर की कमेटियों को लेकर गौरेला के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक और पेंड्रा के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास को भी दायित्व दिया गया था.

पर इन दोनों ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों की कामकाज शैली से पहले से ही नाखुष चल रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दोनों की जगह पर गौरेला ब्लॉक से बाला कश्यप और पेंड्रा ब्लॉक से रामरतन पेंद्रो को ब्लाॅक कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।जिसका पुर जोर विरोध गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक और पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने किया और गुटबाजी भी देखी गई जिसके बाद आज प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष के होते हुए कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करने के मामले में 7 दिवस के अंदर लिखित में जवाब मांगा है।वही चावला ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा गौरेला पेंड्रा कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति को गलत बतलाया है।और कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बिना अनमोदन के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करना संगठन के अनुशासन के खिलाफ है।

scroll to top