Close

देवाशीष राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार राशि को खिलाड़ी बच्चों के निशुल्क प्रशिक्षण हेतु करेंगे समार्पित

रायपुर। भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय के अंतर्गत प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से स्वयंसेवक देवाशीष पटेल का चयन लगभग दो लाख स्वयंसेवकों में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक राज्यपाल पुरस्कार 2022 के लिए किया गया ।देवाशीष पिछले 5 सालों से एनएसएस के द्वारा जुड़कर विभिन्न गतिविधियां जैसे शिक्षा मित्र योजना में स्कूली बच्चों को निशुल्क मार्गदर्शन, फिट इंडिया के तहत निशुल्क खेल प्रशिक्षण(किसके द्वारा लगभग 12 सरकारी स्कूली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके) , रक्तदान , निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , नेत्रदान जागरूकता , मतदाता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, पास्को एक्ट , एड्स जागरूकता , गांवों में नशा मुक्ति अभियान , जागरूकता , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण , मृदा संरक्षण , जल संरक्षण , सिंगल यूज प्लास्टिक बैन ;आत्मनिर्भर भारत , डिजिटल इंडिया , उन्नत भारत अभियान , जैसे और सरकार के महत्वकांक्षी परियोजनाओं के प्रति जागरूकता का कार्य कर रहा है ।

देवाशीष ने स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय एकता शिविर उत्तर प्रदेश बागपत,विश्वविद्यालय मेगा कैंप ( थीम -ग्रामीण विकास के लिए युवा) ;राज्य स्तरीय शिविर ; 4 महाविद्यालयीन विशेष शिविर में महाविद्यालय तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला ।
इसके साथ ही साथ स्कूली समय से स्वयं सेवक रहते हुए खेल में लगातार पाँच बार राष्ट्रीय रोप स्किपिंग खिलाड़ी व स्वर्ण पदक विजेता एवं छत्तीसगढ़ के बोर्ड प्राविण्य सूची मे स्थान प्राप्त कर चुके होनहार विद्यार्थी रहे हैं । देवाशीष द्वारा राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार राशि को खिलाड़ी बच्चों के निशुल्क प्रशिक्षण हेतु समर्पित करने के निर्णय की पूरे रासेयो परिवार ने सराहना की ।

उनके इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा घोषित पुरुस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से उदय मुदलियार
(अध्यक्ष‍, छत्‍तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग, छग शासन ), शारदा वर्मा जी ,(उच्च शिक्षा आयुक्त ), डॉ. अरुणा पलटा (कुलपति हेमचंद यादव दुर्ग ), डॉ. केशरीलाल वर्मा जी माननीय कुलपति महोदय रविशंकर विश्व विद्यालय , डॉ आर पी अग्रवाल (रासेयो कार्यक्रम समन्वयक , हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ) द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ.नीता बाजपेई, विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एस रघुवंशी , विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एम के वर्मा , प्राचार्य डॉ एम आर खान विभागाध्यक्ष डॉ अजय गर्ग, महाविद्यालय परिवार ,कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू एवं शशिबाला किंडो जी ने आगे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

scroll to top