Close

इस तरह खुद चेक कर सकते हैं अपना टीडीएस डिडक्शन, यहां है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

टीडीएस (TDS) जिसका पूरा अर्थ TAX DEDUCTED AT SOURCE होता है इसके बारे में अक्सर लोगों को भ्रम रहता है. नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों का तो टीडीएस एंप्लॉयर द्वारा काट लिया जाता है पर फ्रीलांसिंग या अन्य तरह की जॉब करने वाले लोगों के लिए टीडीएस का पेमेंट कैसे किया जाए इसको लेकर उन्हें जानकारी नहीं होती है. यहां पर आपको ऐसी ही सूचना दी जा रही है.

TDS Payment System: टीडीएस सिस्टम में संस्थान अपने कर्मचारी को जो सैलरी स्लिप देता है, उसमें टीडीएस का विवरण अक्सर साल के अंत में आता है. टीडीएस सिस्टम में अधिकांश संस्थान फरवरी और मार्च में अपने कर्मचारियों का टीडीएस काटते हैं. यही कारण है कि इन महीनों में अक्सर सैलरी कम आने की शिकायत की जाती है पर इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपका कितना टैक्स काटा गया है.

आयकर विभाग की साइट से ले सकते हैं जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट से आप पैन नंबर और अन्य संपर्क जानकारी भरकर अपना फॉर्म 26एएस हासिल कर सकते हैं जिसमें आपका कितना टैक्स काटा गया है और जमा किया गया है, इसकी जानकारी ली जा सकती है.

आप ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना टीडीएस
  • www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं.
  • साइट पर दाहिनी ओर Register Yourself के ऑप्शन का चुनाव करें.
  • PAN में दी गई डिटेल के आधार पर सारी जानकारी दर्ज करें और पासवर्ड जेनरेट करें.
  • इसका यूजर आईडी आपका पैन नंबर होगा और ओटीपी के जरिए पासवर्ड जेनरेट करने के बाद अकाउंट लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद View Tax Credit Statement (26 AS) पर जाएं.
  • View Tax Credit Statement (26 AS) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा और दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे.
  • अन्य वेबसाइट पर TDS Reconciliation Analysis and Correction Enabling System का विवरण दिखेगा जिसके ऊपर TRACES लिखा होगा.
  • इसी साइट पर आपके TDS से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें-  एलआईसी का शानदार प्लान, सिर्फ 73 रुपये जमा करके मैच्योरिटी पर पाएं पूरे 10 लाख, जानें कैसे?

One Comment
scroll to top