Close

बांग्लादेश में हिन्दू धार्मिक स्थल कट्टरपंथियों के निशाने पर, 14 हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़

बांग्लादेश। बांग्लादेश में हिंदू और उनके धार्मिक स्थल कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं । कट्टरपंथियों ने यहां कई हमले कर 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है। यहां इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई हिन्दू मंदिरों को तोड़ा गया है, हिन्दूओं के साथ हिंसा की गई है, उन्हें धर्म के नाम पर मारा गया है पीटा गया। यहां तक कि यहां कि मासूम लड़कियों के साथ बलात्कार तक किया गया है और इन सब कि वजब केवल एक थी कि वह हिन्दू धर्म से थे। वहीं जिन 14 मदिरों में तोड़फोड़ कि गई है उसपर हर बार कि तरह शेख हसिना केवल बयान ही देती नजर आई।

पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि अज्ञात लोगों ने रात में हमलों को अंजाम दिया और 14 मंदिरों की मूर्तियों में तोड़फोड़ की। कई महीनों से बंग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।इसके अलावा यहां के उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां मंदिर में ही नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के निकट तालाब में पाई गई। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें शीघ्र ही पकड़ा जाए।यहां इससे पहले भी हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा चुका है। साथ ही हिंदुओं पर भी हमले किए जा रहे हैं।

 

scroll to top