Close

छत्तीसगढ़ में फिर पहुंचा 2.23 लाख कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग को किया गया हैंडओवर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 2.23 लाख कोरोना वैक्सीन पहुंच गया है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दोहपर 1.30 बजे मुंबई से 19 बक्सों में 22 हजार 350 वायल कोरोना वैक्सीन आया है. एक वायल में 10 डोज की दवा रहती है. अब तक प्रदेश को 6 लाख से ज्यादा कोविशिल्ड का डोज मिल चुका है. अभी तक प्रदेश में 61 प्रतिशत वैक्सीनेशन और 2.18 लाख से ज्यादा लोगों को लग टाका लगा चुका है.

रायपुर एयरपोर्ट एटीसी राकेश साय ने बताया कि मुंबई से इंडिगो विमान से 19 बॉक्स में कोरोना वैक्सीन आया है. वाटर केनन के बौछार से वैक्सीन को सलामी दी गई. फिलहाल नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है.

राज्य वैक्सीन अधिकारी डॉ. अमरजीत ठाकुर ने बताया कि आज फिर कोरोना वैक्सीन कोवीडशील्ड हवाई के माध्यम से रायपुर पहुंचा है. एयरपोर्ट से वैक्सीन को सुरक्षित राज्य वैक्सीन भंडार पहुंचाया गया है. उसके बाद आबंटन के आधार जिलों तक पहुंचाया जाएगा. प्रदेश में अब तक 61 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है.

scroll to top