Close

चिंतागुफा इलाके में सक्रिय रहे 1 लाख के नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

० छग शासन के पुनर्वास नीति और सुकमा के पूना नरकोम अभियान से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

० नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में उप महानिरिक्षिक कार्यालय सुकमा के रेंज फिल्ड टीम का विशेष योगदान रहा

सुकमा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नम अभियान से प्रभावित होकर एक नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। उक्त आत्मसमर्पित नक्सली पर शासन की ओर से एक लाख का इनाम था। नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में उप महानिरिक्षिक कार्यालय सुकमा के रेंज फिल्ड टीम का विशेष योगदान रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चिंतगुफा के अदंरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापित होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर नक्सलियों का समर्पण कर रहे हैं। नक्सलियों की अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण से तंग आकर संगठन में सक्रिय तुमालपाड़ आरपीसी अंतर्गत सीएनएम अध्यक्ष नक्सली दुधी बुधरा ने दीपक सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ डीआईजी कार्यालय सुकमा एवं डीएसपी संजय सिंह के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली दुधी बुधरा वर्ष 2018 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सीएनएम सदस्य के रूप में भर्ती होकर वर्तमान में सीएनएम अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। जो उपरोक्त पदों रहते हुए थाना चिंतागुफा व थाना चिंतलनार क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा।

scroll to top