Close

गौरेला :नागमणि का लालच देकर 15 लाख की ठगी करने वाला ठग गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले की गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे पहले टॉवर लगाने और उसके बाद नागमणि का लालच देकर रिटायर्ड शिक्षक से 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वहीं मामले में मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपी अब भी फरार है वही मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 315000 तीन लाख पंद्रह हजार रुपए भी जप्त किया है।

मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव का है जहां रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक हरि प्रसाद कश्यप के पास दो लोग ने संपर्क कर उन्हें उनके खाली पड़े जमीन में मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा दिया पर हरि प्रसाद के द्वारा दोनों युवकों को टावर नही लगाने को कहा पर उसके बाद भी दोनों युवक कभी फोन तो कभी उनके गांव पहुचकर उनसे संपर्क करते और उन्हें उनकी खाली पड़ी जमीन पर टॉवर लगाने को कहते उसके एवज में वो एग्रीमेंट के समय 1 लाख और हर माह टॉवर का किराया 11 हजार रुपए देने का झांसा दिया वही बातचीत के दौरान एक तीसरा व्यक्ति हम सबके बीच बताने लगा की मेरी माँ के पास एक चमकती हुई नागमणि है जिसको वह 30 लाख में बेचना चाहता हूँ तभी साथ मे खड़े सोनी और साहू उससे बातचीत तय करने लगे एक करोड़ में बातचीत किसी पंडित नागपुर म्यूजियम वाले से बातचीत मोबाइल से ठगी करने वाले सोनी करने लगा फिर यादव को सामान लेकर आने को बोला गया। जिसके बाद एक बार फिर तीनो अज्ञात लोग पीडित के पास पहुचे हालांकि इस बार वे लोग टावर की बात नहीं किये बल्कि उनके द्वारा लाया गया नागमणि को पीड़ित के सामने चेक किये और किसी नागपुर वाले पंडित को मोबाइल से काल कर बताये और नागमणि का फोटो भी खीचकर उसे भेजे।जिसके बाद पीड़ित भी इनके झांसे में आ गया और ठगों को 15 लाख रुपए दे दिए और ठगों ने भी उन्हें नागमणि बोलकर एक डिब्बी खोलकर दिखाया और पीडित को बोला कि वो 5 जनवरी तक वापस आएंगे और पैसा लेकर तब तक सामान आप अपने पास रखना और ताला लगा हुआ बैग को मत खोलना।लेकिन लगातार उन लोगो का मोबाईल बंद बताया तो पीड़ित को शंका हुआ और वह बैग को खोलकर देखा जिसमें खाली डिब्बी रूई से भरा हुआ मिला पुनः काल किया तो आज तक फोन बंद ही बता रहा है।

पीड़ित को जब खुदके ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह थाने पहुचकर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 15 लाख रूपये लेकर फरार हो जाने की शिकायत थी मामले में पुलिस ने मुखबिरों और साइबर सेल की मदद से मामले की पतासाजी के दौरान कोरिया जिले के रहने वाले ठग गिरोह के द्वारा यह ठगी करने का खुलासा हुआ और पुलिस टीम कोरिया जिले में संजय कुमार के घर में दबिश देने पर संजय कुमार घर में मिला उसके पूछताछ पर उसने सभी आरोपियों का नाम भी उजागर हो गया है हालांकि बाकी आरोपियों को संजय की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बाकी लोग अपने अपने घर से फरार हो गए पुलिस को संजय कुमार के पास से ₹400000 में से 315500 बरामद किया गया.जिसकी विवेचना की जा रही है वही मामले में मुख्य आरोपी विजय सूर्यवंशी पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना,सहितअकलेश कुमार कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया,विनोद कुमार सूर्यवंशी ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया भोले कुमार भास्कर (सूर्यवंशी)साकिन कसरा कटहर पारा थाना पटना आरोपियों की पतासजी कर रही है.जल्द उनकी गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

scroll to top