Close

केटीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 25 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ( केटीयू )में पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के जनसंचार विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने जानकारी दी है कि   पी-एच.डी. में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 5 फरवरी 2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पी-एच.डी. प्रवेश-परीक्षा का विवरण अपलोड कर दिया है जिसमें पी-एच.डी. में सीटों की संख्या,  अहर्ता,  आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क, आवेदन की अंतिम तारीख से लेकर सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2022 है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्लूडी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट www.ktujm.ac.in देख सकते हैं। जनसंचार शोध केंद्र के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है। शोध के इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 58300 के पार खुला, 17400 के ऊपर खुला निफ्टी

One Comment
scroll to top