Close

छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से पेट्रोल 11.52 और डीजल 1.85 रुपए सस्ता

रायपुर. पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में पेट्रोल 100 के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन आप शुक्र मनाइयें कि आप छत्तीसगढ़ में है. क्योंकि यहां पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से 11.52 रुपए सस्ता है और पेट्रोल 1.85 रुपए सस्ता.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 फरवरी की स्थिति में पेट्रोल के दाम 87.28 रुपए और डीजल के दाम 85.66 रुपए थे. जबकि मध्यप्रदेश की राजधानी में पेट्रोल के दाम 98.80 रुपए और डीजल के दाम 87.51 रुपए थे.

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 15 फरवरी की स्थिति में पेट्रोल 96.07 रुपए और डीजल 86.31 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से था. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पेट्रोल 87.76 रुपए और डीजल 79.85 पैसे था. यानी छत्तीसगढ़ से पेट्रोल सोनभद्र में करीब 48 पैसे महंगा और डीजल 5.81 रुपए सस्ता था.

वहीं झारखंड के गुमला की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल दोनों प्रदेश की तुलना में सस्ते है. यहां पेट्रोल करीब 9 पैसे और डीजल 1.42 पैसे सस्ता था. ओड़िशा की बात करें तो नुआपाड़ा में पेट्रोल छतीसगढ़ से 4.66 पैसे महंगा और डीजल 62 पैसे सस्ता

scroll to top