Close

रूस और यूक्रेन के बढ़ते तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले, सेंसेक्स 1200 निफ्टी ने 300 अंकों का लगाया गोता

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद अमंगल साबित हुआ है. रूस और यूक्रेन तनाव के चलते शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 57000 से नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे गिरकर खुला है. सेंसेक्स खुलते ही 1200 से ज्यादा प्लाइंट गिरकर 56,436 और निफ्टी 360 अंकों की गिरावट के साथ 16,847 अंकों पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 980 अंकों की गिरावट के साथ 56,696 तो निफ्टी 278 अंक गिरकर 16,928 अंक पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में आई सुनामी में कोई सेक्टर बच नहीं सका. सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.  मिड कैप स्मॉल कैप की भी जबरदस्त पिटाई हुई. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में सभी 30 लाल निशान में कोराबार कर रहा है. सबसे बड़ी गिरावट डॉ रेड्डीज के शेयर में जो 2.09 फईसदी की गिरावट के साथ 4173 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.

मंगलवार के इस ट्रेंडिंग सेशन में ऑयल एंड गैस कंज्मेंयूमर ड्यूरेबल्स आईटी, मीडिया, एनर्जी, बैंकिंग से लेकर ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल्स सेक्टरों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है

गिरने वाले शेयर्स

डॉ रेड्डीज के शेयर के अलावा, मारुति सुजुकी 1.14 फीसदी,  इंडसइंड बैंक 2.30 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.18 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.81 फीसदी, रिलायंस 1.17 फीसदी एशियन पेंट्स 1.91 फीसदी HCL TECH में 1.25  फीसदी विप्रो 1.43 फीसदी,  भारती एयरटेल 1.41 फीसदी अल्ट्राटेक सीमेंट 1.51 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.39 फीसदी, लार्सन 2.69 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.37 फीसदी, एसबीआई 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

चढ़ने वाले शेयर्स

चढ़ने वाले शेयरों में एक मात्र ओएनजीसी का शेयर नजर आ रहा है जो 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 165.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन विवाद के चलते भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

One Comment
scroll to top