Close

लता जी के गीतों का कार्यक्रम आज रंगमंदिर मे

रायपुर। डॉ. अरुण कुमार सेन की स्मृति में 22 फरवरी को शाम 7 बजे से फ़िल्म संगीत का आयोजन किया गया है। इसमें लता मंगेशकर द्वारा गाया एकमात्र छत्तीसगढ़ी गीत के अलावा क़रीब 15 ऐसे गीत भी पेश होंगे जो रागों पर आधारित हैं। कार्यक्रम रँगमन्दिर सभागार में आयोजित है।रसिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। इसमें सेंट पॉल्स स्कूल के 74 बैच के साथियों सहित डॉ सेन के पारिवारिक सदस्यों, शुभचिंतकों का विशेष सहयोग है।

संगीत निर्देशक – कल्याण सेन, जिन्हें मुंम्बई सिने इंडस्ट्री का 4 दशकों का अनुभव है वे इस कार्यक्रम में लता जी के रागों पर आधारित गीत गवाएँगे । करीब 16 गीतों की लयबद्ध प्रस्तुति रायपुर के संगीत जगत के लिए अनोखी बात होगी। इसी में एकमात्र छत्तीसगढ़ी गीत भी है। पहली बार यह गीत मंच पर सुना जाएगा।

बॉलीवुड में सक्रिय गायिका कृतिका श्रीवास्तव इसके लिए विशेष रूप से आ रही हैं। अलावा इसके , प्रदेश की कशिश चन्द्राकर भी आयोजनन की एक महत्वपूर्ण कलाकार हैं। आचार्य – रंजन मोड़क. उदघोषक होंगे। संगत कार होंगे – तबला – महेंद्र चौहान , की बोर्ड – सत्या मुदलियार , गिटार – अर्नब चैटर्जी ऑक्टोपैड – मनोज चक्रवर्ती एवं साइड रिदम – वरुण निषाद ।

scroll to top