Close

सुरक्षा की दृष्टि से कुण्ड़ों मे तैनात है गोताखोर

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के पुण्य स्नान के लिए शासन द्वारा कई स्थानों पर अस्थायी कुंडों का निर्माण कराया गया है। यहाँ पर महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग अस्थाई प्रशाधन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कुण्ड में स्नान करने के बाद महिला पुरूषों को कपड़े बदलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के तीन-तीन जवानों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी प्रकार की पानी से सम्बंधित दुर्घटना रोका जा सके।

ड्यूटी में लगे जवान तेजनाथ चक्रधारी, जनोहर बंजारे और सुरेश ध्रुव ने बताया कि हमारे पास लाईफ जेकेट, लाईफबाॅय (ट्यूब), सर्च लाईट हमेशा साथ रहता है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय दुरघटना नहीं हुई। हमारा विभाग होमगार्ड के अंतर्गत आता है। ड्यूटी राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा लगाई गई है।

 

 

यह भी पढ़ें- राजीव युवा मितान क्लब युवाओं को सशक्त बनाने का माध्यम – मंत्री उमेश पटेल

One Comment
scroll to top