Close

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे राजधानी, कहा-कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम राजधानी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही, आज हमारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया, ऐसा लोकतंत्र में नहीं चलता है, हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा, ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं ।

उनके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता महाधिवेशन के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहें बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शांति सिंह गोहिल, गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर रंधावा, रघु शर्मा रायपुर पहुंचे. जिनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से मेफेयर होटल तक स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा कार्यक्रम

० 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्टेयरिंग कमेटी की अध्यक्षता, शाम 4 बजे विषय समिति की अध्यक्षता, रात 8 बजे विषय समिति की बैठक में शामिल होंगे।

० 25 फरवरी शनिवार को सुबह 10.30 बजे से 20.30 बजे तक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
० 26 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष, एआईसीसी द्वारा समापन कार्यक्रम एवं एवं शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

scroll to top