Close

मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सक्रिय रूप से आयोजित विभिन्न कार्योक्रमो की निरंतरता में

मैट्स यूनिवर्सिटी,रायपुर ने 28 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। 

साइंस डे वर्ष 2022 की थीम “एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” पर   वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे  प्रख्यात वक्ता डॉ. सपना राय, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग,गवर्नमेंट  कॉलेज, हर्राई (एमपी) और डॉ सोनल सरीन पाठक, विभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, माता गुजरी महिला महाविद्यालय, जबलपुर (एमपी) ने लेक्चर दिया।

वेबिनार में 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कुलाधिपति श्री गजराज पगरिया, कुलपति डॉ. के पी यादव ने समय-समय पर ऐसे वेबिनार आयोजित करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है।

इस अवसर पर डिरेक्टर जनरल  श्री प्रियेश पगरिया, कुलसचिव श्री गोकुलानंद पांडा और विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सराफ और गतिविधि समन्वयक डॉ. प्रशांत मुंडेजा सहित सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित थे.

 

यह भी पढ़ें- धर्मस्व मंत्री ने किया राजिम पुन्नी मेला समापन समारोह तैयारियों का जायजा, मुख्यमंत्री श्री बघेल होंगे मुख्य अतिथि 

One Comment
scroll to top