Close

मामूली प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद रेलटेल के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 20 फीसदी से भी ज्यादा उछला

टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी रेलटेल के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. रेलटेल ने ऐलान किया था कि उसे रेल मंत्रालय से 105.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके बाद से ही कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सोमवार को रेलटेल के शेयर में 19.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत बढ़ कर 121.40 रुपये पर पहुंच गई. बीएसई में सोमवार को रेलटेल के 58.66 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 4,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

वहीं, एनएसई में सोमवार को इसके शेयर में 19.98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 145.60 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इसके पहले यह 121.35 रुपये पर बंद हुआ था. एनएसई में रेलटेल की कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 4,635 करोड़ रुपये पहंच गई. एनएसई में सोमवार को रेलटेल के 4.25 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. कंपनी कहना है कि इसे रेल मंत्रालय की ओर से मिले ऑर्डर के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई.

रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 26 फरवरी को सिर्फ 16 फीसदी के प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसकी आईपीओ इश्यू की कीमत 94 रुपये थी लेकिन यह 109 पर लिस्ट हुआ था. सोमवार को 900 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 14,750 पर बंद हुआ था. तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों ने मार्केट को यह रफ्तार दी थी. रेलटेल के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 18 फरवरी को 42.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था आईपीओ को काफी अच्छी बिड मिली थी लेकिन शेयर मार्केट में यह इश्यू प्राइस से 16 फीसदी प्रीमियम पर ही लिस्ट हो सका. इतने कम प्रीमियम पर लिस्ट होने की वजह से इसके निवेशकों में निराशा थी. लेकिन अब इसकी कीमतों में बढ़ोतरी ने उनमें हौसला भर दिया है.

scroll to top