Close

दुर्ग : ऑफलाइन सट्टेबाजों पर पुलिस कार्रवाई, धरे गए 40 सटोरी

दुर्ग।दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टे के बाद अब ऑफलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में एक मकान समेत विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर ऑफलाइन सट्टे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया है इस मामले में पुलिस ने 40 सटोरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सटोरियों के पास से 60 हजार नगद समेत लाखो का सट्टा पट्टी जप्त किया है।

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को लगातार ऑफलाइन सट्टे खिलाने वालो को शिकायत मिली रही थी जिसके बाद आज अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों में छापामार कार्यवाही की है वही सिटी कोतवाली के गयानगर स्थित एक मकान में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले भागवत देशमुख को मकान में पुलिस ने दबिश देकर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है इस तरह पुलिस ने पद्मनाभापुर थाना क्षेत्र के उतई तिराहा,बोरसी मार्केट,धनोरा,आजाद चौक के साथ साथ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गयानगर,बजरंग नगर,चण्डी चौक पर सटेरियो के खिलाफ कार्यवाही की है पुलिस ने 40 सटोरियों के पास से 60 हजार नगद और लाखो के सट्टा पट्टी को जप्त किया है इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को एक मकान पर दबिश दिया गया तो मकान के अंदर अवैध कारोबार का संचालन करते रंगे हाथ कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि पद्मनाभपुर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों के 7 स्थानों पर ऑफलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही की है पुलिस ने सटोरियों के पास 60 हजार नगद और लाखो का सट्टा पट्टी बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई बार कार्यवाही करने के बाद भी पुन कारोबार का संचालन कर रहे थे जिनके खिलाफ आज फिर से कार्यवाही की गई है सीएसपी वैभव बैंकर के साथ उनकी टीम में जावेद खान,किशोर सोनी,प्रशांत पाटनकर,भरथरी निषाद, थामसन पीटर,गौरसिंह,नासिर बक्स,कमलेश यादव,जी रवि सुरेश जायसवाल की अहम भूमिक निभाई है।

scroll to top