Close

पेंड्रा :होली खेलने के बाद एनीकेट के नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

पेंड्रा। होली के दिन गौरेला इलाके के लालपुर हर्राटोला गांव में एक दुखद हादसा हुआ है जिसमे लालपुर के रहने वाले दो बच्चे होली खेलने के बाद गांव के पास बने एनीकट में नहाने के लिए गए।और नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगो के द्वारा दोनों बच्चो को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर जांच के बाद दोनों बच्चो का डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल दोनों का शव पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां से शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा वही घटना के बाद से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।

 

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है जहां पर रहने वाले कुछ बच्चे होली खेलने के बाद नहाने के लिए पास के गांव में जंगल के पास बने हर्राटोला स्टॉप डेम में नहाने के लिए गए हुए थे। सभी बच्चे मस्ती करते हुए नहा रहे थे कुछ बच्चे बाहर मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान निखिल राठौर (12) साल और राहुल प्रजापति(12) साल भी नहाने के लिए एनीकट में उतरे हुए थे कुछ देर तक दोनों डेम के किनारे नहा रहे थे। और उसके बाद वे दोनों थोड़ा आगे बढ़ गए। और वहां पर गहराई कुछ अधिक थी जिसके चलते दोनों कुछ समझ नही पाए और दोनों एनीकट में डूबने लगे। आसपास नहा रहे बच्चे भी उन्हें चिल्लाते रहे पर दोनों आँखों से ओझल हो गए।जिसके बाद गांव में घटना की जानकारी मिली और लोग मौके पर पहुचे किसी तरह दोनों बच्चो को एनीकट के अंदर से निकालकर बाहर लाया गया । और आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाए जहा पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों को परिजनों और अस्पताल से भेजे गए मेमो के आधार पर पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहा पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों ही शव को परिजनों को सौप दिया गया है।और पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच करने की बात कह रही है।वही एक साथ होली के दिन दो बच्चो की डूबकर मौत होने से पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है।

 

scroll to top