Close

महानदी के किनारे मिला मानव कंकाल, मछुआरों ने पुलिस को दी सूचना, 2/3 माह लगभग पुरानी है शव

जांजगीर/चांपा।जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के महानदी के किनारे रेत के ऊपर एक मानव कंकाल मिला है जिसकी सूचना मछली पकड़ने गए मछूवारो ने पुलिस को दी है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत से कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कंकाल की गुत्थी सुलझा पाएगा की मानव कंकाल महिला का है या पुरुष का है। कंकाल को देखने पर 2/3 माह पुरानी होने की आशंका जताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया की महानदी में मछली पकड़ने गए मछुवारो ने देखा की रेत के अंदर एक मानव कंकाल का पैर दिख रहा था। जिसकी सूचना शिवरीनारायण थाने में दोहपर को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत के अंदर दबे मानव कंकाल को खोद कर बाहर निकाला गया है। यह कंकाल लगभग 2/3 माह पुरानी होने की आशंका जाहिर की जा रही है यह मानव कंकाल किसी पुरुष या महिला का है इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा जिसके बाद ही कंकाल किसका है रिपोर्ट आने के बाद पता चला पाएगा। यह भी आशंका जताई जा रही है की नदी में कही बह कर यह शव आया होगा और महानदी के तेज बहाव से नीचे रेत में दब गया होगा। महानदी का पानी कम होने से यह मानव कंकाल मिला है। फिलहाल फैरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

scroll to top