Close

गोल्ड और सिल्वर लगातार हो रहे हैं सस्ते, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतेें

यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ओर से बॉन्ड खरीदने के वादे और अमेरिका में अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस देने से पैदा सकारात्मक माहौल के बावजूद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम शुक्रवार को 0.5 फीसदी गिर गए. इसका असर भारतीय बाजार में भी दिखा और एमसीएक्स में गोल्ड 0.32 फीसदी गिर कर 44,737 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर में 0.50 फीसदी की गिरावट आई और यह 67,207 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को इसके भाव गिर गए. हालांकि कीमतों में सुधार के लक्षण दिखे. बढ़ते डॉलर की वजह से कीमतों में थोड़ी बढ़त की गुंजाइश दिख रही है. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 1,716.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस सप्ताह गोल्ड 1.4 फीसदी बढ़ गया यह 22 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के बाद सबसे बड़ी बढ़त थी.

घरेलू बाजार की बात करें तो अहमदाबाद में शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट 44478 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम. बुधवार को दिल्ली में गोल्ड बढ़ कर 44,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. मंगलवार को सोने की कीमतें 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.चांदी की कीमतों में भी आज उछाल देखने को मिला . चांदी की कीमतें 126 रुपये बढ़कर 66236 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. वहीं मंगलवार को चांदी 66110 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
गोल्ड की कीमतों में इस बीच चल रही नरमी की वजह से गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग कम होती जा रही है. हालांकि अमेरिकी अर्थव्यवस्ता में स्टिमुलस की वजह से इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. जहां तक घरेलू बाजार का सवाल है तो गोल्ड को पर 44,500 पर समर्थन का सामना करना पड़ सकता है. हां, इसे 45,000 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है. वहीं सिल्वर को 66,800 रुपये पर समर्थन और 67,900 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है.

scroll to top