Close

सरकार ने दिया बड़ा झटका, वित्त वर्ष-22 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दरों में कटौती की, 10 सालों में सबसे कम रखी दर

सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है और प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. अब ईपीएफओ के तहत मिलने वाले पीएफ की ब्याज दर को 8.50  फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी करने का फैसला ले लिया गया है.

EPFO ने वित्त वर्ष 2022 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. गुवाहाटी में चल रहे central board of trustees की बैठक में फैसला लिया गया है कि वित्त वर्ष 2022 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दरों को घटा दिया जाए. इस तरह अब इसकी ब्याज दरों को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये बड़ा झटका है.

1977-78 के बाद सबसे कम ब्याज दर

1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है जब प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी पर रखी गई थी.

EPF पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट (साल दर साल)

वित्त वर्ष 15 – 8.75 फीसदी

वित्त वर्ष 16 – 8.80 फीसदी

वित्त वर्ष  17 -8.65 फीसदी

वित्त वर्ष 18 – 8.55 फीसदी

वित्त वर्ष 19 – 8.65 फीसदी

वित्त वर्ष 20 – 8.5 फीसदी

वित्त वर्ष  21-8.5 फीसदी

वित्त वर्ष  22 -8.10 फीसदी

 

 

यह भी पढ़ें- कल पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, होली के बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह

One Comment
scroll to top