Close

राजधानी के इस बार में आबकारी विभाग का छापा, कई पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की टीम इन दिनों अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में तेलीबांधा थाना इलाके के ऑक्टोपस होटल एंड बार में आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. ऑक्टोपस बार से विभाग के अधिकारियों ने 11 पेटी बियर सहित 11 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब शराब बरामद किया है.

राज्य स्तरीय उड़नदस्ता और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. विभाग ने ऑक्टोपस बार के खिलाफ (36 ए) के तहत कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारी सामूहिक गश्त पर निकले थे. सूचना मिली थी कि तेलीबांधा इलाके के ऑक्टोपस बार में अवैध शराब बेची जा रही है. जांच करने पर बार से 11 पेटी कार्ल्स बर्ग और किंगफिशर स्ट्रांग ब्रांड की अवैध बियर मिले हैं.

इसके अलावा 11 बोतल नंबर वन ब्रांड की शराब मिली है. जब्त बिना होलोग्राम की शराब पाई गई है. आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक जब्त शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है. शराब को (36 ए) के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई.

कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी बीएन साय, उपनिरीक्षक नीलम किरण, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता डीडी पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल साहू, उप निरिक्षक पंकज कुजूर जिला रायपुर से शामिल थे.

बता दें कि आबकारी विभाग ने 9 मार्च को उरकुरा थाना खमतराई क्षेत्र में भी कार्रवाई की थी. आरोपी हेमन दास दक्खानी (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी किराए के मकान में शराब का अवैध रूप से भंडारण कर रखा था. जहां से शराब ब्लूस्टार डिलक्स व्हिस्की 200 पेटी, कैप्टन ब्लू रिजर्व व्हिस्की अंग्रेजी शराब 72 पेटी, ब्लूस्टार डिलक्स व्हिस्की 10 सफेद प्लास्टिक बोरी में, कैप्टन ब्लू रिजर्व व्हिस्की 5 प्लास्टिक सफेद बोरी में और रॉयल डिलक्स अंग्रेजी शराब 5 प्लास्टिक बोरी बरामद किया गया. जिसकी कीमत लगभग 38 लाख 23 हजार 920 रूपए है. आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

scroll to top