Close

विधानसभा बजट सत्र : डीएमएफ फंड में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार, मोहन मरकाम ने की जाँच की मांग

रायपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने जिले के आर ई ऐस विभाग के द्वारा डीएमएफ फंड में करोड़ों रुपए की खरीदी का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और विधानसभा की समिति से जांच की मांग की.इस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्य स्तर के अधिकारी को भेजकर इसकी जांच करवाई जाएगी 1 महीने में जांच पूरी हो जाएगी।

दोषी पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री अरुण कुमार शर्मा पर कार्यवाही की जाएगी.क्या मोहन मरकाम अपने ही सरकार से नाराज हैं क्या अपने अध्यक्ष पद से विदाई पर उनकी गंभीर नाराजगी झलक रही है या सच बस्तर संभाग के लिए रखने का अब उनकी आत्मा जाग उठी है.
सत्ता पार्टी के विधायक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आज के विधानसभा में उठाए गए बस्तर संभाग की आवाज से प्रमाणित हो रहा है कि भ्रष्टाचार बस्तर संभाग में चरम सीमा पर पहुंच चुका है .

scroll to top