Close

होली के बाद चेहरे पर लगाएं दही से बना फेसपैक, रंग हो जाएगा गायब और निखर जाएगी रंगत

होली के लिए सभी बहुत ज्यादा उत्सुक रहते है, क्योकि रंगो से खेलना भला किसको नहीं पसंद है. लेकिन ये भी सच है कि होली खेलने में जितना मजा आता है उससे ज्यादा सजा महसूस होती है रंगो को उतारने में. ऐसे में ज्यादातर लोग इस चिंता से होली का मजा नहीं ले पाते है, कि चेहरे का रंग यदि न उतरे तो चेहरे की रौनक बिगड़ जाएगी. इसी डर से बहुत से लोग होली खेलते ही नहीं है, लेकिन इस बार चेहरे की चिंता न करें. हम आपको कुछ ऐसे फेस फैक बता रहे हैं जो चेहरे से रंग को हटा देंगे और आपकी त्वचा को एकदम खूबसूरत बना देंगे. आप इसके लिए दही से बने फेस पैक चेहरे पर लगाएं. चेहरे के लिए दही बहुत फायदेमंद होती है, ऐसे में होली के बाद भी दही का फेसपैक को फेस पर लगाएं और पाएं निखरता हुआ चेहरा.

1- दही टमाटर का फेसपैक – दही और टमाटर से बना फेसपैक अपने चेहरे पर लगाएं, और पाएं निखरता हुआ चेहरा किस तरह से बनाए

1- एक कटोरी में, 3 चम्मच दही लें
2- दही को अच्छी तरह से मिक्स कर लें
3- अब दही में, एक टमाटर का रस मिले दें
4- अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला दें
5- इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें
6- जैसे ही मिश्रण सुख जाएं, चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें

2- दही खीरे का फेसपैक खीरा और दही दोनों ही ठंडा होता है ऐसे में इनसे बना फेसपैक चेहरे को ग्लो देता है. किस तरह से बनाए

1- एक कटोरी में, 3 चम्मच दही लें
2- दही को अच्छी तरह से मिक्स कर लें
3- अब दही में, एक खीरे का रस मिले दें
4- अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला दें
5- इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें
6- जैसे ही मिश्रण सुख जाएं, चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें

सबसे अहम बात

कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे दही सूट नहीं करती है, तो ऐसे में आप दही का इस्तेमाल न करें, क्योकि जबरदस्ती दही का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगे तो इससे एलर्जी भी हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें- देश में 1 से 15 मार्च के दौरान लोगों ने जमकर भरवाए पेट्रोल-डीजल, फुल कराईं टंकी, जानें क्या रही बड़ी वजह

One Comment
scroll to top