Close

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का कोरोना पर बड़ा बयान – कोरोना के नए केस की बढ़ती रफ़्तार बड़ी चिंता का मसला, रायपुर और दुर्ग पर विशेष फ़ोकस

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को चिंताजनक माना है। उन्होंने कोरोना के विस्तार को लेकर फ़िलहाल स्थिति नियंत्रित बताई है लेकिन यह आशंका भी जताई है कि कब क्या होगा कहा नहीं जा सकता।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दोहराया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और अनवरत सेवाएँ लगातार दे रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा “कोरोना की मौजुदा स्पीड 2.20% है, यह तीन प्रतिशत हुआ तो गंभीर चिंता और पाँच प्रतिशत हुआ तो ख़तरा माना जाता है, फ़िलहाल रायपुर और दुर्ग बड़ी चिंता का केंद्र हैं” मंत्री सिंहदेव ने कहा “लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है, वैक्सीनेशन के बाद भी जब तक कि बूस्टर नहीं लगता पूरी सतर्कता रखनी है, मास्क लगाएँ, दूरी रखें, हाथ लगातार धोते रहें. आज स्थिति ख़तरनाक नहीं है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता” हालिया दिनों खुद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कोरोना संक्रमित हुए थे,

खुद के वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा “कोविड निगेटिव आने के छ हफ़्ते बाद वैक्सीन लगनी है, कोवेक्सिन लगाउँगा फेज थ्री ट्रायल पूरा होने के बाद” मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के ख़तरे के बीच लॉकडाउन के विकल्प पर फ़िलहाल इंकार किया और कहा “फ़िलहाल ऐसी आपात स्थिति नहीं है” मंत्री सिंहदेव ने दोहराया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अनवरत सक्रिय है, और हर परिस्थिति के लिए तैयार है। पर नागरिकों को भी पर्याप्त से ज़्यादा सावधानी बरतनी होगी और वैक्सीनेशन कराना होगा।

scroll to top