Close

सॉकरा में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में

रायपुर /धमतरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश में छत्तीसगढ़ देश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के कार्यकर्ताओं द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा ग्राम पंचायत के वार्डों में भ्रमण कर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती महंगाई एवं गरीब मजदूर किसान के ऊपर हो रहे अत्याचार के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए.
एक तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीब मजदूर आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम कर रही है तो दूसरी ओर केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शोषण किया जा रहा है ।हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में गांव की गलियों से घर घर जाकर उपस्थित जनसमुदाय को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी एवं केंद्र सरकार की कुरीतियों को बताते हुए 2023 एवं 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की गई.

उक्त अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पदयात्रा प्रभारी अंबिका मरकाम , लखन लाल घ्रुव
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू,शोभी राम नेताम ,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे,मंडी सदस्य राजेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग , महिला कांग्रेसी जिला प्रवक्ता सविता सोन, कृष्ण कुमार कश्यप,अजीत वर्मा , बलराम ठाकुर , जागेश्वर नाथ गोसाई , दूजे राम ध्रुव , अमर सिंह नागेश सविता ध्रुव , टेमन नाग, कोमल नागेश, सुरेश कुमार साहू ,मंगिया राम चनाप, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप सोन ,भरत लहरे,पिंकी यदु, भूपेंद्र कुमार , दुर्गेश समुंद्र, गोवर्धन सिंह ध्रुव , लोकेश कुमार साहू , नंदू राम साहू ग्राम साकरा के ग्रामीण जन माताएं एवं युवा साथी उपस्थित थे ।

scroll to top