Close

’’वन मैन शो’’ के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी पारा चढ़ने लगा

0 विधानसभा चुनाव तिथि एवं पार्टीयों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नही
0 चुनाव प्रचार – प्रसार तेज हुआ

रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर) . छ.ग.शासन में आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के आवास में चुनाव प्रचार प्रसार के कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रंगाई पोताई किये जाने से क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के चुनावी पारा चढ़ने लगा।
इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान समय पर भाजपा के अजय चन्द्राकर सीटींग विधायक (एमएलए) हैं एवं निकट भविष्य 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कांग्रेस भाजपा के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्तागण ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय होकर ग्रामीणों की बैठक आहुत करके अभी से ही अपने अपने पक्ष में ग्रामीणों को रिझाने लगे हैं।


क्षेत्र के राजनैतिक प्रेक्षकों का कहना है कि यह विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान सीटींग विधायक अजय चन्द्राकर को लोग ’’वन मैन शो’’ के नाम से जानते है वही विधानसभा चुनाव के तिथि का निर्धारण एवं राष्ट्रीय पार्टीयों एवं क्षेत्रीय पार्टीयों के प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा नही होने से क्षेत्र के कांग्रेस भाजपा, क्षेत्रीय पार्टीयों कार्यकर्ताओं द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र के क्रमंशः परसट्ठी, धुमा, दर्रा, खर्रा सहित अनेक ग्रामों में कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा आवास की दिवालों में आकृति उकेर कर प्रत्याशीयों के बिना नाम लिखे पार्टीयों के चुनाव चिन्ह के रंगाई पोताई प्रचार प्रसार शुरू कर दिये जाने से कुरूद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी पारा चढ़ने लगा।

scroll to top