Close

तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में 8 से 14 मार्च 2022 तक राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। “ग्रामीण विकास के लिए युवा” की भूमिका को आधार बनाकर आयोजित शिविर में अलग-अलग कॉलेजों से लगभग 120 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य “समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास” है। कैंप के माध्यम से छात्र -छात्राओं में कौशल वृद्धि पर जोर दिया गया।  इसके लिए कैंप में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इसमें छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के  कुलपति  प्रो एमके वर्मा, राज्य रा से यो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह, दुर्ग के डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल प्रसाद, दुर्ग के  डीएसपी ट्राफिक गुरजीत सिंह, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के रा से यो कार्यक्रम समन्वयक आर पी अग्रवाल, दुर्ग के जिला रा से यो समन्वयक  विनय शर्मा, चीफ फाइनेंस ऑफिसर सीएसवीटीयू ममता अवस्थी, असिस्टेंट डायरेक्टर सीजीएसएसीएस एवं रेड रिबन सदस्य डॉ नीतू मंडावी,यूटीडी डायरेक्टर सीएसवीटीयू भिलाई डॉ पीके घोष, हार्टफुलनेस सदस्य डॉ एसएन देशमुख, सीएसजीआई कॉरपोरेट रिलेशन मैनेजर दुर्ग राजीव नायर , एक पहल सेवा समिति सदस्य रायपुर के रितेश अग्रवाल और डॉ एस आर ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त कर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।

कैंप में रोजाना सुबह प्रभात रैली में देशभक्ति गीत – नारे ,भजन  कीर्तन के साथ ग्रामीण जागरूकता ,परेड  और योग ,व्यायाम ,ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंप के परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता , फिट इंडिया आजादी का अमृत महोत्सव, वृक्षारोपण गार्डनिंग, एक भारत श्रेष्ठ भारत, एक वोट की ताकत-मताधिकार पर काम किया। सांस्कृतिक संध्या में स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के परंपरागत ड्रेस पहनकर प्रस्तुति दी।

कैंप का आयोजन रा से यो कार्यक्रम समन्वयक छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ डी एस रघुवंशी   एवं योगेश देशमुख, सत्यधर्म भारती, डॉ प्रतिभा कुरुप, शबानानाज सिद्धकी, विवेक अग्रवाल, शुभम यादव, झरना, भुनेश्वरी  के मार्गदर्शन में किया गया। शासकीय नवीन अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर से कार्यक्रम अधिकारी  प्रशांत साहू के निर्देशन में  स्वयंसेवक देवाशीष, दीपांशु, प्रगति, श्रुति, आकांक्षा पूजा एवं प्रदीप ने भी कैंप हिस्सा लिया।

 

 

यह भी पढ़ें- एसईसीएल में पेंशन अदालत का आयोजन

One Comment
scroll to top