Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना के भयावह आंकड़े, 2100 से ज्यादा नये केस, 28 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हर दिन तेज हो रही है। आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2100 से ज्यादा पहुंच गया है। 24 घंटे में 2106 नये कोरोना मरीज मिले हैं। डरने की बात ये है कि प्रदेश में आज 28 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 11 हजार 934 हो गयी है।  प्रदेश में आज 479 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 3.29 लाख से ज्यादा हो गयी है।

दुर्ग में अब कोरोना भयावह हो गया है। दुर्ग में आज 793 नये केस मिले हैं, जबकि 9 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग में ही मिले हैं। वहीं रायपुर में 573, राजनांदगांव में 126, बिलासपुर में 101 नये मरीज मिले हैं। बेमेतरा में 52, धमतरी में 42, सरगुजा में 46, सूरजपुर में 39 नये मरीज आये हैं।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 9 लोगों की जान गयी है। बलौदाबाजार में 2 और बेमेतरा में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा, कोरिया में 1-1 लोगों की जान गयी है।

scroll to top